
नैनीताल। हल्द्वानी। मेडिकल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा 2022 एनइइटी (NEET) के घोषित परिणाम में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, काठगोदाम के एक ही कक्षा के पांच छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। सभी विद्यार्थियों ने मेरिट में भी जगह बनाई है। चयनित विद्यार्थियों में कुल ७२० अंकों में से प्रजापति जोशी ने ६६४ , नेहा शास्त्री ने ६५४ ,आकांक्षा पांडे ने ६५१,शिवम मलिक ने ६१५ एवं आदित्य शर्मा ने ५८५ अंक अर्जित कर एम.बी.बी एस. पाठ्यक्रम के लिए अपनी सीट सुरक्षित की। विद्यालय की चेयरपर्सन डा० गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा सहित सभी शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
