अल्मोड़ा। ऋषिकेश में आयोजित हुई पांचवी इंटर कराटे चैंपियनशिप मैं अल्मोड़ा को तीन स्वर्ण पदक हासिल हुए वंश बोरा,नितिन कुमार, सोनी भट्ट ने स्वर्ण पदक जीता।
इसके अलावा नवमी मेर, ईश्वर बिष्ट ने कांस्य पदक जबकि नवमी ने रजत पदक जीता|
प्रतियोगिता में उत्तराखंड सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम अकैडमी के उप सचिव तथा कराटे कोच यशपाल भट्ट को शॉल उड़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।