विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को मिलेगी कोचिंग, पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर| विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अब जल्द अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को कोचिंग मिलेगी| इसके लिए जिले के उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों का जल्द चयन किया जाएगा|


समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी किया है| जिसमें 3 साल के रिकॉर्ड देखने के बाद ही कोचिंग संस्थानों को मौका देने के निर्देश दिए हैं| इसके बाद छात्रों व कोचिंग संस्थानों की उम्मीद जगने लगी है|
बताते चले कि समाज कल्याण विभाग के तहत अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए परीक्षा पूर्व कोचिंग दी जाती है| इस बार अब कवायद तेज हो गई है|
निदेशक बीएल फिरमाल ने इसके लिए 27 सितंबर को पत्र जारी कर दिया है| जिसमें जनपदवार ऐसे कोचिंग संस्थान खोले जाने हैं, जिनका विगत 3 सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट कोटि का रहा हो| साथ ही संस्थान के आधारभूत ढांचा (संसाधन तथा फर्नीचर, स्मार्ट बोर्ड, कंप्यूटर, बायोमेट्रिक उपस्थित, सीसीटीवी संयोजन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, लाइब्रेरी, इंटरनेट कनेक्शन की स्थिति) की भी अनिवार्यता रखी गई है|
जिले में सर्वे रिपोर्ट निदेशालय भेजे जाने के बाद कोचिंग संस्थानों को प्रशिक्षण की अनुमति निदेशालय से मानक पर खरा उतरने पर मिलेगी| निदेशालय के पत्राचार के बाद एससी वर्ग के छात्रों को कोचिंग मिलने की उम्मीद जगने लगी है|