छात्र संघ चुनाव :- अल्मोड़ा में येल्लो आर्मी ने फिर बनाया कीर्तिमान, उपाध्यक्ष समेत कुल 4 पदों पर दर्ज की निर्विरोध जीत

अल्मोड़ा। जहां एक और इस छात्र संघ चुनाव में युवाओं में अलग सा उत्साह देखने को मिला तो वहीं, यल्लो आर्मी छात्र संगठन ने पिछले सभी कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए इस बार उपाध्यक्ष समेत कुल 4 पदों पर निर्विरोध जीत दर्ज की।


उपाध्यक्ष पद पर जहां यल्लो आर्मी छात्र संगठन के पंकज प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए तो वहीं, कला, वाणिज्य, एवं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर भी संगठन के प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की|
विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर यल्लो आर्मी छात्र संगठन के भारतेंदु पंत, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर रोहित बेलवाल तो वहीं वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर चंद्र प्रकाश निर्विरोध चुने गए|