उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर अब अभ्यर्थियों की सामान्य तलाशी के साथ ही मेटल डिटेक्टर से भी तलाशी लेने को कहा है, ताकि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की डिवाइस आदि परीक्षा केंद्रों में अंदर न लेजा सकें|
साथ ही महिला अभ्यर्थियों की तलाशी हेतु महिला शिक्षक के साथ ही महिला पुलिस भी तैनात की जाएगी| इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने प्रदेश के सभी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर दिशा निर्देश दिए हैं|
बताते चलें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उत्तराखंड शासन ने भी इसे गंभीरता से लिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर लोक सेवा आयोग के परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए दिशा निर्देशित किया है| परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केंद्रों के अंदर जाने से पहले अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से भी तलाशी ली जा सके, साथ ही शासन ने महिला अभ्यर्थियों की तलाशी हेतु महिला पुलिस को भी परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं| संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने और जो पूर्व में नकल करवाने में संलिप्त रहे हो या किसी ऐसे व्यक्ति जिन पर नकल करवाने का अंदेशा किया जा रहा हो, पर कार्रवाई किए जाने के लिए भी निर्देशित किया है|