अजब गजब मामला:- बुजुर्ग को देखकर तोता मारता था सिटी….. शिकायत दर्ज

वर्तमान समय में हम सब सुनते हैं कि पड़ोसी जमीन जायदाद या फिर किसी अन्य चीज के लिए परेशान कर रहे हैं या फिर पड़ोसी के कुत्ते से परेशान होकर लोग शिकायत दर्ज कराते हैं मगर आज महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा अजब- गजब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे। जी हां महाराष्ट्र के पुणे में 72 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के तोते से परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि तोता बहुत शोर मचाता है। बुजुर्ग सुरेश शिंदे ने बताया कि उनके पड़ोसी अकबर अमजद खान का तोता काफी शोर मचाता है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है और उनकी इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तोते के मालिक के खिलाफ शांति भंग करने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है। कथित तौर पर पड़ोसी का तोता शिवाजी नगर निवासी शिंदे को परेशान कर रहा था जिसके लिए उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कर दी बुजुर्ग व्यक्ति ने यह भी बताया कि तोते की इस हरकत पर उन्होंने उसके मालिक से भी शिकायत की थी और कहा था कि इस तोते को किसी और जगह रख दिया जाए मगर मालिक भी इस बात को लेकर बहस करने लग गया जिसके बाद बुजुर्ग पुणे के खिड़की पुलिस स्टेशन में गया और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई।जिसके बाद पुलिस ने तोते के मालिक को पुलिस स्टेशन बुलाकर चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत बुजुर्ग को ना हो इसका ध्यान रखा जाए।