यूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण में सख्त हुई एसटीएफ…. जांच में सहयोग नहीं किया तो नकलची अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज किया जाएगा मुकदमा

उत्तराखंड राज्य में एसटीएफ यूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण में काफी सख्त हो गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जांच में सख्ती कर दी है और अब जो भी नकलची अभ्यर्थी जांच में सहयोग नहीं करेगा उसके खिलाफ एसटीएफ जल्द ही मुकदमा दर्ज करवाएगी। प्रकरण में सबसे अधिक 45 नकलची अभ्यर्थी स्नातक स्तर के हैं जो कि नोटिस देने के बावजूद अब तक अपना पक्ष रखने के लिए एसटीएफ के समक्ष पेश नहीं हुए हैं यहां तक कि जब पुलिस उनके घर बयान लेने के लिए गई तो वह घर पर भी अनुपस्थित थे। स्नातक स्तर की परीक्षा सचिवालय रक्षक परीक्षाओं की जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है तथा अब तक 205 से अधिक नकलची अभ्यर्थी परीक्षाओं में ब्लैक लिस्ट किए जा चुके हैं। यह अभ्यर्थिय खुद नकल करते हैं और नकल के लिए पेपर आगे भी पहुंचाते हैं। इसमें स्नातक स्तर पर ऐसे भी अभ्यर्थी शामिल हैं जिनका नाम लीक हुए पेपर से नकल करने व पेपर आगे सप्लाई करने में सामने आया है तथा अब जो भी जांच में सहयोग नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।