अमेरिकी संग्रहालय में मिली भारत के तमिलनाडु से चोरी हुई मूर्ति

भारत के तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित एक मंदिर से चोरी हुई भगवान श्री कृष्ण की नृत्य मुद्रा की मूर्ति का पता अमेरिकी संग्रहालय में चला है। बता दें कि मूर्ति अमेरिकी संग्रहालय में मिली है। इस मामले में तमिलनाडु सीआईडी द्वारा बताया गया है कि 1966 में श्री एकांत रामास्वामी मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी जो कि अमेरिका के इंडियानापोलिस संग्रहालय में मिली है।बता दें कि हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ विभाग के कार्यकारी अधिकारी द्वारा शिकायत की गई थी जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व वाली टीम ने जांच की और जांच में यह पाया गया कि मंदिर से 6 मूर्तियां चोरी हुई। बता दें कि इनमें टीम कृष्ण, विष्णु, श्रीदेवी और भूदेवी शामिल है और इस साल नवंबर में मंदिर के जी नारायण द्वारा शिकायत की गई थी कि 1966 में थंगाचिमदम गांव स्थितश्री एकांत रामास्वामी मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति सहित 3 या उससे अधिक मूर्तियां चोरी हो गई थी और मंदिर के अभिलेखों में श्री कृष्ण के नृत्य वालों ने मूर्ति का कोई चित्र उपलब्ध नहीं था। सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ ने फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ पांडिचेरी से मदद मांगी और उसके बाद मूर्तियों का सत्यापन किया गया।बता दें की पूरी जांच के बाद पता चला है कि लापता मूर्ति को इंडियानापोलिस म्यूजियम ऑफ आर्ट द्वारा खरीदा गया है और फिलहाल सीआईडी शेष 5 लापता मूर्तियों को तलाशने का प्रयास कर रही है।