खेल समाचार:- टॉस जीतने के साथ ही भारत ने जीता मैच…… जानिए कितने रनों से हारी साउथ अफ्रीका

नई दिल्ली। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुअनंतपुरम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस दौरान भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार जीत दर्ज की। बता दें कि इस मैच के दौरान भारत के गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका ने अपने 8 विकेट गवाएं और 8 विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका केवल 106 रन बना पाई। साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम मैदान में उतरी और 2 विकेट गंवाकर 16.4 ओवर में भारतीय टीम ने 110 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

बता दे कि जीत के साथ T-20 सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में नहीं चल पाया जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अपनी शानदार पारी से भारत को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 3 छक्के तथा 5 चौके लगाएं इसके अलावा केएल राहुल ने 56 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इसी के साथ 93 रन की साझेदारी करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को जीत दिलाई। ना सिर्फ भारतीय बल्लेबाज बल्कि भारतीय गेंदबाजों ने भी मैच के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया तथा साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज शून्य पर ही आउट हो गए। बता दे कि भारतीय टीम द्वारा अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है तथा बुमराह और चहल इस मैच के लिए अंतिम 11 में नहीं है।