खेल समाचार:-T20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ हार…… जानिए कैसा रहा मैच

नई दिल्ली। बीते 1 अगस्त 2022 को सोमवार के दिन वार्नर पार्क सेंट किट्स में भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा टॉस जीतने के साथ वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 19.4 ओवर में 138 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए केवल 139 रन बनाने की आवश्यकता थी वेस्टइंडीज ने टीम के ब्रैडन किंग की 68 रनों की पारी के बदौलत 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया और इस मैच में जीत के साथ अब भारत और वेस्टइंडीज एक-एक मैच की बराबरी पर आ गए हैं। बता दें कि इस मैच के दौरान मैककाय को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। वेस्टइंडीज को पहला झटका काईल मेयर्स के रूप में हार्दिक पांड्या ने दिया और कप्तान निकोलस पूरन को भी केवल 14 रन बनाकर आउट होना पड़ा। लेकिन ब्रेंडन किंग की 52 गेंदों पर 68 रन की पारी ने वेस्टइंडीज को यह मैच जीता दिया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा पहली पारी की पहली गेंद पर ही आउट हो गए और सूर्यकुमार यादव केवल 11 रन बना पाए। ऋषभ पंत ने 12 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका लगाया तथा 24 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या भी 31 गेंदों में 31 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए रविंद्र जडेजा भी एक छक्का लगाकर 27 रनों की पारी खेलकर कैच आउट हो गए। बता दे की इस बार भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्र अश्विन, अर्शदीप सिंह शामिल रहे।