खेल समाचार:- भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से दी मात….. 2-0 की बढ़त हासिल कर सीरीज पर किया कब्जा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बीते 2 अक्टूबर 2022 को रविवार के दिन T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने 16 रनों से साउथ अफ्रीका को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है और इसी के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम 221 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने नाबाद 106 रन की पारी खेली जिसके बाद डिकॉक ने 69 रनों की पारी खेली मगर फिर भी भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में साउथ अफ्रीका की टीम नाकाम रही। क्योंकि डेविड मिलर और डिकॉक के अलावा टीम से कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया।

साउथ अफ्रीका ने 1 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए जिससे पहले ही टीम का मनोबल टूट गया।भारत की तरफ से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव द्वारा अर्धशतकीय पारी खेली गई। राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन बनाए तथा सूर्यकुमार यादव ने केवल 22 गेंदों का सामना कर 61 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 5 चौके और 5 छक्के लगाए तथा सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली ने 28 गेंदों में 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों में 17 रन बनाए। भारत ने टॉस जीतने के साथ- साथ यह मैच भी जीत लिया। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पारी की शुरुआत रोहित शर्मा व केएल राहुल द्वारा की गई। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज के दो मैच जीत लिए हैं तथा यह सीरीज अपने नाम कर ली है।