
नई दिल्ली। लक्ष्मी नगर, स्थित स्कोप मीनार में विगत 7 और 8 अप्रैल 2023 को विभिन्न सामाजिक विषयो पर आधारित एक इंटरनेशनल सिंपोजियम के उद्घाटन समारोह के दौरान अल्मोड़ा के जाने-माने आध्यात्मिक लेखक एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. रमेश सिंह पाल की पुस्तक “रूपांतरण के सूत्र” का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति रहे, प्रो. अभिमन्यु कुमार एवं स्पिरिचुअल मैनेजमेंट फाउंडेशन, कनाडा के चैयरमेन एवं प्रसिद्ध कवि गोपाल बघेल”मधु” द्वारा किया गया। पुस्तक “रूपांतरण के सूत्र” की प्रशस्ति महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, पदमश्री डॉ रजनीकांत के साथ-साथ ही अन्य हस्तियों द्वारा लिखी गयी है।
बता दे कि “रूपांतरण के सूत्र” डॉ. पाल की तीसरी किताब है इससे पहले वे वर्ष 2016 में अपना स्वरूप (हिंदी) एवं वर्ष 2020 में Spiritual Wisdom : Guaranteed Prescription of Success & Happiness (अंग्रेजी) में लिख चुके है। डॉ. पाल की सभी पुस्तके पाठको द्वारा बहुत सरहायी जाती रही है।
इस दो दिवसीय सिंपोजियम में शिक्षा एवं अध्यात्म के महत्व पर चर्चा की गयी, जिसमे सम्पूर्ण भारत से लगभग 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रमेश सिंह पाल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए पुस्तक की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और सभी मुख्य अतिथियो एवं कार्यक्रम आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
