सुरक्षित और भरोसेमंद हवाई सफर देने में नाकाम रहा स्पाइसजेट, घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी

नई दिल्ली| विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा की स्पाइसजेट एयरलाइन विमानन नियम और शर्तों के तहत सुरक्षित और भरोसेमंद हवाई सफर देने में नाकाम रही है| डीजीसीए ने स्पाइसजेट उड़ानों की 18 दिनों में 8 खामी की घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है| कंपनी से 3 हफ्ते में जवाब मांगा है| नोटिस में कहा गया है कि घटनाओं की समीक्षा से पता चलता है कि आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण खराब है और रखरखाव को लेकर पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए हैं| ज्यादातर घटनाएं कलपुर्जो या प्रणाली के काम ना करने से जुड़ी हैं| नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है| उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा करने वाली छोटी से छोटी त्रुटि की भी गहन जांच की जाएगी|