उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामले में स्पीकर ने कही यह बात, पढ़ें पूरी खबर👇

देहरादून| विधानसभा सचिवालय में अंतरिम विधानसभा से लेकर दूसरी विधानसभा के कार्यकाल यानी वर्ष 2022 तक हुई नियुक्तियां नियमानुसार सही हैं अथवा गलत| यह किस आधार की गई| पदोन्नति सही हुई या नहीं| विधिक राय लेने के बाद ऐसे बिंदुओं की जांच भी होगी| ऐसे संकेत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दिए हैं|


उन्होंने कहा कि अभी 2012 से लेकर 2021 की नियुक्तियों के मामले में निर्णय लिया गया है| जांच आगे भी चलेगी| पहले की नियुक्तियों के मामले में जो भी गलत होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा|
प्रेसवार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बीते दिवस उनके द्वारा तीसरी और चौथी विधानसभा के कार्यालय में हुई 228 नियुक्तियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था| विशेषज्ञ समिति की जांच रिपोर्ट में इन नियुक्तियों को नियम विरुद्ध माना गया था| उन्होंने कहा इन नियुक्तियों को निरस्त करने संबंधी उनके प्रस्ताव को शासन ने अनुमोदित कर दिया है| जल्द ही संबंधित कार्मिकों को नियुक्ति निरस्त होने संबंधी पत्र जारी किए जाएंगे|