बीते 1 महीने से भी अधिक समय से चल रहा रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि इस दौरान रूस ने यूक्रेन पर हमले और अधिक तेज कर दिए हैं। बीते शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर हमला कर दिया जहां पर करीब 4000 लोग मौजूद थे जिसमें से 50 लोगो की मौत हो चुकी है, और दर्जनों लोग घायल हैं, तथा बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। रूस के आमजन पर हमला करने के कारण अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने इस बात की कड़ी निंदा की है। और ऐसे समय में अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी पश्चिमी देशों से अपील की है कि वह रूस पर अधिक से अधिक प्रतिबंध लगाएं तथा यूक्रेन को लड़ने के लिए और हथियार दे। तथा इस बारे में डोनेस्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने जानकारी दी है कि क्लस्टर बम लेकर आई मिसाइल का हवा में विस्फोट हुआ और इस से निकले छोटे बमों ने क्षेत्र में अधिक तबाही मचाई। बता दें कि क्लस्टर बमों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है मगर इससे जुड़े सहमति पर रूस ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस हमले के दौरान रेलवे स्टेशन पर अधिक महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग थे जो कि यूक्रेन छोड़कर जा रहे थे।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली