हल्द्वानी में इतने लोगों ने छोड़ी वन दरोगा की भर्ती……. जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य में बीते 11 जून 2023 को रविवार के दिन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वन दरोगा भर्ती का आयोजन किया गया था और हल्द्वानी में 27 केंद्र इस परीक्षा को कराने के लिए बनाए गए थे जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे। मगर इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 58% अभ्यर्थी अनुपस्थित है जो की बहुत बड़ी संख्या है। नोडल अधिकारी परीक्षा एवं एडीएम प्रशासन शिव चरण द्विवेदी द्वारा बताया गया कि जिले में 10480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 4450 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 6030 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा छोड़ी। सभी परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक परीक्षा करवाई गई लेकिन इस दौरान परीक्षा छोड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक रही।