
अल्मोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो लगातार अल्मोड़ा और हल्द्वानी परिसरों में वर्षों से जीतते आ रहा है इस वर्ष उसे दोनों ही महाविद्यालयों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। जिसका मुख्य कारण गलत टिकट वितरण को बताया जा रहा है, हल्द्वानी के मोती राम बाबू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय निर्दलीय रश्मि ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कौशल को करारी शिकस्त दे दी तो वही अल्मोड़ा में आशीष की सांत्वना से एनएसयूआई को गजब का फायदा हो गया और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली, अल्मोड़ा से आशीष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ही पहले अध्यक्ष का टिकट मांग रहे थे। टिकट कटने पर उन्होंने निर्दलीय पर्चा भरा लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रत्याशी पंकज कार्की को समर्थन देने का मन बनाया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महज 786 मतों पर सिमट गई।
