जल्द ही बद्रीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ेगी| शासन ने बद्री-केदार मंदिर समिति को इसकी सहमति दे दी है| बता दें इसके लिए एक दानी व्यक्ति ने भी सरकार को प्रस्ताव दिया था|
दरअसल, बद्रीनाथ मंदिर को दिव्य और भव्य रूप से संवारने के लिए 425 करोड़ की लागत से मास्टर प्लांट का काम चल रहा है| कई दानी व्यक्ति भी मंदिर को संवारने में आर्थिक सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं|
दिल्ली के एक दानी व्यक्ति ने सरकार को बद्रीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाने के लिए प्रस्ताव दिया| इस आधार पर धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग ने बीकेटीसी को सहमति दे दी है|
बीकेटीसी के अध्यक्ष गजेंद्र अजय के मुताबिक, बद्रीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाने के संबंध में शासन का पत्र मिला है| एक धनी व्यक्ति इसके लिए सहयोग देने को तैयार है| बीकेटीसी भी दानी व्यक्ति से बातचीत करने के बाद ही इस कार्य की योजना बनाएगा|