सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड -: देहरादून में रची गई मूसेवाला की हत्या की साजिश!, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून| पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से एक बार फिर देहरादून का जुड़ाव सामने आ रहा है| मूसेवाला की हत्या कराने वाले बदमाश इस वारदात को अंजाम देने से पहले 3 माह (फरवरी से अप्रैल) तक देहरादून में रुके थे| ऐसे में पुलिस अनुमान लगा रही है कि कहीं बदमाशों ने मूसेवाला की हत्या की साजिश देहरादून में ही तो नहीं रची|
पुलिस का मानना है कि ये बदमाश एक जगह वारदात करने के बाद पुलिस से बचने के लिए दूसरी जगह चले जाते हैं |हालांकि, सच्चाई का पता हत्याकांड का पूरी तरह पर्दाफाश होने के बाद ही चलेगा|
कहा जा रहा है कि मुसेवाला की हत्या के आरोपी बदमाश देहरादून में नेहरू कॉलोनी और पटेलनगर क्षेत्र में किराए पर रहे| इन बदमाशों की संख्या तीन से चार थी| यह जानकारी पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को स्पेशल टास्क फोर्स के साथ साझा की है| यह उन ठिकानों का पता लगाने में जुट गए हैं, जहां पर बदमाश रुके थे| बदमाशों को शरण देने वाले और उनसे मिलने-जुलने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है|
बीते 29 मई को पंजाब के मनसा में गायक मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या की गई थी| मूसेवाला की हत्या के बाद जांच में उत्तराखंड का नाम भी जुड़ गया| हत्याकांड के दूसरे दिन पंजाब पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने दून में शिमला बायपास क्षेत्र से हत्याकांड में आरोपित को मदद करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया था| वह हेमकुंड साहिब के दर्शन करके लौट रहा था| इसके बाद हत्या से जुड़ी परतें लगातार खुलती गई| हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है| इस बीच मामले ने नया मोड़ ले लिया है, मुसेवाला को गोली मारने वाले शूटर देहरादून में रुके थे| इस दौरान वह समय-समय पर अपना ठिकाना बदलते भी रहे, जिससे पुलिस से बच सकें|