कहते हैं कभी-कभी रक्षक ही भक्षक बन जाता है एक बेटी के लिए उसका पिता उसके साथ एक रक्षक के रूप में होता है बेटी खुद को सबसे सुरक्षित अपने पिता के साथ महसूस करती हैं। मगर यूपी के मुजफ्फरपुर से एक ऐसी दिल दहलाने वाली शर्मनाक खबर सामने आई है। दरअसल मुशहरी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी ने पुलिस ने तहरीर दी की उसकी मां की गैरमौजूदगी में उसके अपने ही पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया।किशोरी ने बताया कि घटना के बाद वह एक कमरे में अकेली घुटती रही उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसे क्या करना चाहिए अंत में उसने हिम्मत रखते हुए यह फैसला लिया कि वह अपने दोषी पिता को उसके करनी की सजा दिलवाकर रहेगी।
उसके बाद किशोरी थाने में पहुंच गई और पिता के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज की। किशोरी ने पुलिस को सारी घटना का विवरण दिया जिसके बाद थाने के एसएसपी ने महिला दरोगा को किशोरी का बयान लेने के लिए भेजा किशोरी का बयान लेने के बाद उसका मेडिकल चेकअप करवाया गया जिसमें दुष्कर्म के लक्षण सामने आए तथा इसके बाद रात के 3:00 बजे पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने जानकारी दी है कि उसकी मां घर पर नहीं थी वह अपने मायके समस्तीपुर गई थी। उसका कहना है कि 2 साल पहले भी उसका पिता गलत हरकतें कर चुका है। पुलिस का कहना है कि वह दोषी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है तथा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेगी।