बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने साझा किया मजेदार पोस्ट, युवा पीढ़ी के फैशन सेंस पर लिखी यह बात

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है| वह इन दोनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे है| अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है| अपने इस पोस्ट में उन्होंने युवा पीढ़ी के फैशन सेंस के बारे में बताया है|


एक फोटो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वह लोगों को बहुत भा रहा है|
बता दें, अमिताभ बच्चन ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है| इस कोलाज में वह अपने घर जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं| इसमें फोटो से ज्यादा उनके लिखे हुए कैप्शन की सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है|


बता दे की हर रविवार को अमिताभ बच्चन अपने घर जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मुलाकात करते हैं| इस रविवार को जब वह अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए जलसा के बाहर आए तो उन्हें एक नए अंदाज में देखा गया| तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि,”तस्वीर देखकर किसी ने कहा कि भाईसाहब आपका नाड़ा लटक रहा है| हमने कहा, भाई साहब नाड़ा नहीं यह आजकल की पीढ़ी का फैशन लटक रहा है|” अभिनेता के इस मजेदार कैप्शन की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है|