सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड ने राजकीय इंटर कॉलेज चौरा, अल्मोड़ा में आयोजित किया मासिक धर्म स्वच्छता प्रशिक्षण और रियूजेबल पैड वितरण कार्यक्रम

अल्मोड़ा, 11 दिसंबर 2025
सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज चौरा में किशोरियों के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ। (SHE परियोजना) के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता प्रशिक्षण प्रदान किया गया और उन्हें टिकाऊ रियूजेबल सैनिटरी नेपकिन किट वितरित किए गए।
स्वास्थ्य और आत्मविश्वास पर जोर
कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षक प्रियंका बहुगुणा ने छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता, स्वास्थ्य मानकों और भ्रांतियों को दूर करने के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने सरल भाषा में वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की, जिससे छात्राओं की झिझक दूर हुई और वे खुलकर अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछ सकीं।
इस अवसर पर, कुल 75 छात्राओं हेतु रियूजेबल सैनिटरी नेपकिन किट वितरित किए गए। इन किटों का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिए एक किफायती और पर्यावरण हितैषी समाधान प्रदान करता है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नवनीत पाण्डेय ने सेवा इंटरनेशनल की इस पहल को ‘शिक्षा और स्वास्थ्य के संगम’ की संज्ञा दी। उन्होंने कहा, “यह परियोजना न केवल छात्राओं के स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ विद्यालय आने के लिए भी प्रेरित कर रही है।”
सेवा इंटरनेशनल की ओर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक एम.एस. रावत और फैलो भविष्य शर्मा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और छात्राओं को प्रेरित करते हुए परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला।
तीन विद्यालयों में ‘SHE’ परियोजना का विस्तार
सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड की यह परियोजना अल्मोड़ा जनपद में एक व्यापक दृष्टिकोण अपना रही है। ज्ञातव्य है कि राजकीय इंटर कॉलेज चौरा के अलावा, यह संस्था राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलना और पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज शहरफाटक में भी छात्राओं हेतु निःशुल्क शौचालय निर्माण के साथ-साथ मासिक धर्म स्वच्छता और आत्मविश्वास आधारित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। यह प्रयास किशोरियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।