सनसनीखेज:- हरिद्वार में 24 घंटे के अंदर हुई तीन हत्या…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले के अंतर्गत 24 घंटे के भीतर हत्या की तीसरी वारदात हो चुकी है। बता दे कि ज्वालापुर क्षेत्र में एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिला है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मजदूर का शव कुचला हुआ है और अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सिर किसी भारी चीज से कुचला गया है या रात को कोई वाहन उसे कुचलकर निकल है। इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दे कि 24 घंटे के भीतर हरिद्वार में यहां तीसरी हत्या की वारदात हो चुकी है और अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ज्वालापुर में आर्यनगर चौक से रेलवे अंडरपास के बीच रोजाना सुबह दिहाड़ी मजदूरों की मंडी लगती है जिले भर से मजदूर यहां काम की तलाश में पहुंचते हैं और कई बार काम नहीं मिलने पर यही रुक जाते हैं और दुकानों के बाहर सो जाते हैं। वहीं मंगलवार की सुबह लकड़ी की पाट के बाहर एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई और कुछ मजदूरों ने ही शव को देखकर पुलिस को इस मामले में सूचित किया जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची और पुलिस ने मामले में छानबीन की। बता दे कि अभी तक मजदूर की शिनाख्त नहीं हो पाई है और उसके घर का पता भी नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।