सनसनीखेज:- उत्तराखंड में कुमाऊं के इस क्षेत्र से मिला महिला का शव……. मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, लोगों में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि उत्तराखण्ड के नैनीताल में सीमावर्ती दोगांव क्षेत्र में सड़क के किनारे महिला का शव मिला है और इससे लोगों में सनसनी फैल गई है। शव मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इस बारे में पुलिस को बताया गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिला के शव का पोस्टमार्टम आगामी 3 दिनों बाद किया जाएगा और अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला के चेहरे की चमड़ी उधड़ी हुई है और ऐसा लगता है कि उसे किसी जानवर ने खाया है। यह मामला काफी संदिग्ध बना हुआ है। दरअसल गुरुवार की दोपहर दोगांव क्षेत्र में राहगीरों ने सड़क के किनारे महिला का शव देखा और उसके बाद ज्योलीकोट पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के बाद चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जिसके बाद उन्होंने तलाशी ली मगर महिला से ऐसा कोई भी साक्ष्य बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। जानकारी के अनुसार महिला को किसी जानवर ने उधेड़ा है और यह मामला काफी संदिग्ध मालूम पड़ रहा है।