सनसनीखेज मामला -: पति को जहर खिलाकर मारा फिर टुकड़े-टुकड़े करके घर में ही गाड़ा, खुद बेटे ने खोला मां का राज

यह सनसनीखेज हत्याकांड इंदौर के बाणगंगा इलाके से सामने आ रहा है| जानकारी के अनुसार 10 दिन से लापता ड्राइवर की लाश उसी के घर में खुदाई के बाद बरामद हुई है| पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी| पर पुलिस जांच के बाद पत्नी को भी हत्या का आरोपी मान रही है| आइए जानते हैं पूरा मामला, 10 दिन पहले बाणगंगा इलाके के उमरीखेड़ा के पास काकड़ में रहने वाले एक व्यक्ति (बबलू) का कुछ पता नहीं था वह ड्राइवरी करता था उसकी पत्नी सुनीता उर्फ सोनू ने 14 फरवरी को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई| जिसमें उसने कहा कि 7 फरवरी से उसका पति घर नहीं लौटा है| पुलिस को जांच से पता चला है कि बबलू आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था| सोनू की रिजवान नाम के एक युवक के साथ दोस्ती थी| दोनों ने बबलू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया| उसी के अनुसार पत्नी ने दाल-बाटी बनाई और उसमें दोनों ने जहरीला पदार्थ डालकर बबलू को खिला दिया| बबलू की लाश को छुपाने के लिए पहले बबलू के हाथ-पैर को अलग-अलग काटा और धड़ को घर में खुदाई कर दफना दिया| पूरे मामले में रिजवान और एक अन्य की मदद भी ली गई| जब पुलिस जांच कर रही थी तो पुलिस को बबलू की पत्नी के बयानों पर शक हुआ| जिसके बाद पुलिस ने उसके बेटे से पूछताछ की तो पता चला कि सोनू ने अपने दोस्त रिजवान के साथ मिलकर अपने ही पति बबलू की हत्या की थी| हत्या के बाद लाश को टुकड़ों टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था और बचे हुए हिस्से पर खोदकर गाड़ दिया था| पुलिस ने खुदाई के बाद लाश को बरामद कर लिया है और सोनू सहित तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है|