बागेश्वर| कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया और डीएम अनुराधा पाल ने जिला अस्पताल का संयुक्त निरीक्षण किया| इस दौरान जिला अस्पताल में कई खामियां मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताई और संबंधितों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी| अस्पताल में नाली की गंदगी को देखकर नाराज डीएम ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने तक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं|
बताते चलें कि कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया पिछले कई महीनों से जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर रहे हैं| हर बार के निरीक्षण में समस्याएं वैसी की वैसी मिल रही है| बीते दिवस भी निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था खराब मिली| निरीक्षण के दौरान कई मरीजों ने डॉक्टरों के बाहर से दवाई लिखने की शिकायत की| विधायक ने व्यवस्थाओं के सही न होने पर कड़ी नाराजगी जताई| विधायक सुरेंद्र गढि़या ने सीएमएस को खराब और जंग लगी सामग्री को तत्काल हटाने और नई सामग्री, उपकरण खरीदने के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कहा और बाहर की दवाइयां लिखने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही|