राजनीतिक नेताओं की हत्या के बाद इस क्षेत्र में लागू हुई धारा 144, पढ़ें पूरी खबर

केरल के अलप्पुझा जिले में हुए राजनीतिक हत्याकांड से लोगों के दिलों में काफी भय बैठ गया है। दरअसल केरल के अलप्पुझा जिले में भाजपा समेत दो राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की हत्या कर दी गई है। दरअसल यह मामला बीते शनिवार और आज सुबह रविवार का है। तथा इस हत्याकांड के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। तथा इस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने घटना की कड़ी आलोचना करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं तथा उनका कहना है कि जनता को एकजुट होकर आरोपियों के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा।

अलप्पुझा जिले के अधिकारियों ने बताया कि एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के तकरीबन 12 घंटे बाद भाजपा के एक नेता की भी हत्या कर दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि एसडीपीआई के सचिव शान जब घर को लौट रहे थे तो शनिवार की रात को उन पर हमला किया गया जिसके बाद शान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तथा उसके बाद आज यानी कि 19 दिसंबर 2021 को रविवार की सुबह भाजपा के एक ओबीसी मोर्चा प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवास के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी गई। ऐसे में गुस्से से बौखलाए मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं तथा जनता से अपील की है कि वह एक साथ खड़ी होकर आरोपियों का विरोध करें। तथा इस घटना के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।