जहां अल्मोड़ा पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट पुनाकोट के समीप बहुप्रतीक्षित बाईपास के कार्य के संदर्भ में पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने स्थानी ग्रामीणों ने क्षेत्र में एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा वन पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला जोर-शोर से उठाया.
दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित व्यक्ति ने पहले वन पंचायत भूमि से लगी हुई भूमि खरीदी जिसके पश्चात उसने अपनी भूमि से सटी हुई वन पंचायत की भूमि पर कब्जे की नियत से पोल हेतु गड्ढे खुदाई का काम शुरू कर दिया मौके पर पहुंची एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि संबंधित मामले की जांच की जाएगी फिलहाल संबंधित स्थान पर चल रहे कार्य को रुकवा दिया गया ह.