कहते हैं कि स्कूल विद्या का मंदिर होता है और अब बेटियां मंदिर में भी सुरक्षित नहीं है। हैदराबाद से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बता दें कि हैदराबाद के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल के ड्राइवर ने 4 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न किया। जिसके लिए तेलंगाना सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए निजी स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश तेलंगाना की शिक्षा मंत्री पी. सबिता इंद्रा रेड्डी द्वारा जारी किए गए हैं। यह स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल है जहां के प्रिंसिपल के ड्राइवर ने मासूम बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की शिक्षा प्रभावित ना हो इसके लिए शिक्षा मंत्री ने उन्हें अन्य मान्यता प्राप्त स्कूल में स्थानांतरित करने की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं। साथ में शिक्षा मंत्री का यह भी कहना था कि राज्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो और स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को एक समिति का गठन करना चाहिए। बच्ची से यौन शोषण के मामले में पुलिस द्वारा प्रिंसिपल के ड्राइवर को बीते मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पीड़िता के परिजनों और अन्य लोगों के विरोध करने के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल को भी बीते बुधवार के दिन गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रिंसिपल को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया है और इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम