
पिथौरागढ़। आज दिनांक 9 जुलाई 2022 को शनिवार के दिन जिले के एक से बारहवीं तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है पिथौरागढ़ में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज जिले में आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है लेकिन शिक्षक एवं कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रहना है इस बात की जानकारी प्रशासन द्वारा बीते शुक्रवार को दे दी गई हैं। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने निर्देश दिए हैं कि आज शनिवार के दिन सभी छात्र- छात्राओं को अवकाश रहेगा मगर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अपने- अपने कार्यालय में उपस्थित रहना होगा।
