
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के 100 से अधिक गांव में जो शराबी पूरे गांव के सामने आकर नशा छोड़ने का प्रण लेने का और इसे पूरा करेगा, उसके बच्चों को अगले साल यानी 15 अगस्त 2023 से स्कॉलरशिप मिलेगी| सोलापुर की पंचायत समिति कर्माला ने कुछ गैर सरकारी संगठनों के साथ यह पहल शुरू की है|
यहां के खंड विकास अधिकारी मनोज राउल ने कहा, बोतल को लात मारना चाह रहे शराबियों को पूरे गांव के सामने शपथ लेनी होगी की कभी शराब नहीं पीएंगे|अगर वह इस बात पर कायम रहते हैं तो उनके बच्चों को स्कॉलरशिप के रूप में इसका पुरस्कार मिलेगा| उस व्यक्ति का भी पूरे गांव के सामने सम्मान होगा| तहसील के 105 गांवों को स्कीम के बारे में बताया गया है| जानकारी के मुताबिक कुछ लोग अभी से प्रण लेने वालों में नाम लिखवा रहे हैं और इस स्कीम के बारे में जानने के लिए भी बड़ी संख्या में भीड़ जुट रहे है|


