दुखद – नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर

आज दिनांक 6 फरवरी 2022 पूरे भारत के लिए काफी दुखद दिन है। क्योंकि आज भारत में अपना एक महत्वपूर्ण हिस्सा खो दिया है पिछले 8 जनवरी 2022 को कोविड पॉजिटिव पाई गई लता मंगेशकर अब नहीं रही है। आज सुबह ही कुछ समय पहले उनका निधन हो चुका है। दरअसल जब लता मंगेशकर को कोरोना हुआ था तो उनकी स्थिति को देखते हुए ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सीधे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। बीच में खबर आ रही थी कि लता मंगेशकर की हालत सुधर रही है इसलिए उन्हें वेंटिलेटर से भी बाहर निकाल दिया गया था लेकिन बीते शाम को अचानक से स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत फिर से खराब होने लगी तो उन्हें वेंटिलेटर में शिफ्ट कर दिया गया और लोग उनकी हालत में सुधार के लिए प्रार्थना करने लग गए। मगर फिर भी सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रही हैं यह भारत के लिए बहुत ही दुखद पल है।