बीते बुधवार को रूस से मिली जानकारी के बाद कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की थी कि जितने भी भारतीय खार्कीव में रह रहे हैं वह बुधवार की शाम को 6:00 बजे से पहले ही खारक़िव छोड़ दें। भारतीय दूतावास का कहना था कि उन्हें रूस ने कुछ जानकारी दी है तथा कहा है कि भारतीय छात्र शाम 6:00 बजे से पहले ही खार्किव शहर को छोड़ दें। तथा भारतीय दूतावास के इस एडवाइजरी से कुछ देर पहले ही खबर मिली थी कि रूसी सैनिकों ने शहर में पानी और बिजली की सप्लाई में कटौती कर दी। जिसके बाद ठंड के कारण वहां पर बंकरो में रहना भी संभव नहीं था। और रूस इस शहर में फिर से तेज हमले करने वाला था। तथा भारतीय दूतावास के एडवाइजरी जारी करने के बाद बीती शाम को रूस ने खारकीव में फिर से बड़े हमले शुरू कर दिए व भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों को यह भी निर्देश दिए कि यदि उन्हें कोई वाहन नहीं मिलता तो वह अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पैदल ही शहर से दूर किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं। यूक्रेन में अभी कैसा मंजर है इस बात का अंदाजा भारतीय दूतावास के इस एडवाइजरी के आधार पर लगाया जा सकता है।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग