रूस ने दी जानकारी जल्दी ही खार्किव छोड़ दे भारतीय……. एडवाइजरी जारी होने के बाद हुए बड़े हमले

बीते बुधवार को रूस से मिली जानकारी के बाद कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की थी कि जितने भी भारतीय खार्कीव में रह रहे हैं वह बुधवार की शाम को 6:00 बजे से पहले ही खारक़िव छोड़ दें। भारतीय दूतावास का कहना था कि उन्हें रूस ने कुछ जानकारी दी है तथा कहा है कि भारतीय छात्र शाम 6:00 बजे से पहले ही खार्किव शहर को छोड़ दें। तथा भारतीय दूतावास के इस एडवाइजरी से कुछ देर पहले ही खबर मिली थी कि रूसी सैनिकों ने शहर में पानी और बिजली की सप्लाई में कटौती कर दी। जिसके बाद ठंड के कारण वहां पर बंकरो में रहना भी संभव नहीं था। और रूस इस शहर में फिर से तेज हमले करने वाला था। तथा भारतीय दूतावास के एडवाइजरी जारी करने के बाद बीती शाम को रूस ने खारकीव में फिर से बड़े हमले शुरू कर दिए व भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों को यह भी निर्देश दिए कि यदि उन्हें कोई वाहन नहीं मिलता तो वह अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पैदल ही शहर से दूर किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं। यूक्रेन में अभी कैसा मंजर है इस बात का अंदाजा भारतीय दूतावास के इस एडवाइजरी के आधार पर लगाया जा सकता है।