रुद्रपुर:- खेतों में सिंचाई के लिए गए भतीजे को गोली मारकर चाचा ने उतारा मौत के घाट…… फोन पर भाई से मांगी माफी

उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल सकता है। बता दे कि खेतों की सिंचाई करने के लिए गए भतीजे को चाचा ने गोली मार दी। चाचा के घर के बाहर भतीजा बिजली पोल से तार लगा रहा था और तभी चाचा ने गोली मार दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक चाचा वहां से फरार हो चुका था और पुलिस की चार टीमें आरोपित की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम रायपुर निवासी तारा सिंह खेती बाड़ी करते हैं और रविवार की सुबह उनका छोटा बेटा राजा सिंह खेत में पानी लगाने के लिए गया था और सिंचाई के लिए पानी की मोटर चलाने हेतु विद्युत पोल में तार लगाने के लिए वह अपने चाचा सुच्चा सिंह के घर गया। घर के बाहर फोन से तार लगाने लगा तो चाचा गाली गलौज करने लगा और विरोध करने पर सुच्चा सिंह ने भतीजे के सीने में गोली मार दी और वह घायल हो गया। जब ग्रामीणों ने फायरिंग की आवाज सुनी तो सब मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक आरोपित भाग चुका था। राजा को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे वहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है और हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। बता दे कि भतीजे को मौत की घाट उतारने के बाद आरोपित ने बड़े भाई को फोन करके कहा कि मुझे गलती हो गई है माफ कर दो यह सुन अन्य परिवार वाले बोले जो हो गया अब हो गया और सुच्चा अब अपने भतीजे के अंतिम संस्कार में शामिल हो। राजा सिंह के पिता तारा सिंह ने पुलिस को बताया कि छोटे भाई सुच्चा सिंह के दो बेटों की कुछ साल पहले मौत हो गई थी तब हत्यारोपी ने कहा कि अपने भतीजे की मौत में भी वह आएगा और तब पता चलेगा कि बेटों की मौत का दुख क्या होता है।