
उत्तराखंड राज्य में विभिन्न जिलों के अंतर्गत सड़कों पर आवारा पशु घूमते हैं और ऐसे में कुछ लोग पशुओं के साथ काफी दुर्व्यवहार भी करते हैं। बता दे कि एक ऐसा ही मामला रुद्रपुर से सामने आया है जहां पशुओं के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
बता दे कि इंटरनेट मीडिया में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ लोग लाठी और डंडे से पशु को पीट रहे थे तथा इस दौरान लोहे की रोड का इस्तेमाल भी हो रहा था जिससे पशु गंभीर रूप से घायल हो गया। जब मंजूनाथ टीसी ने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से यह वीडियो देखा तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि पशु के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
