
रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य में शादियों के दौरान अक्सर सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि रॉयल रेजीडेंसी से अयोध्या जा रही बारात की कार को सीतापुर में कैंटर ने टक्कर मार दी।
इस दौरान एक ही परिवार के पिता व दो पुत्रों के अलावा नजदीकी रिश्तेदार समेत चार लोगों की मौत हो गई। तथा शादी की खुशियों को मातम में बदलते देर ना लगी। जब इसका पता परिवार वालों को चला तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों का जमावड़ा लग गया। रुद्रपुर के रॉयल रेजीडेंसी निवासी 62 वर्षीय रामदास मौर्य के बेहद करीबी रिश्तेदार विजय कुमार के बेटे ऋषभ की शादी थी और रामदास अपनी निजी कार से अपने 25 वर्षीय बेटे सोनू मौर्य व 18 वर्षीय बेटे अंकुर मौर्य तथा एक अन्य रिश्तेदार के साथ घर से निकले लेकिन बीच में ही यह हादसा हो गया। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे लोगों की मौत हो गई। बता दे कि कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी है जिनका उपचार चल रहा है।
