रुद्रपुर- नाम बदलकर महिला के साथ किया दुष्कर्म….धर्म परिवर्तन कराकर बेचने की फिराक में था आरोपित, मामले में दिए कार्यवाही के निर्देश

वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से लव जिहाद के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला रुद्रपुर से सामने आया है जहां युवक ने महिला के साथ नाम बदलकर नज़दीकियां बढ़ाई और उसके बाद उसका शारीरिक शोषण कर धर्म परिवर्तन कराया तथा उसे बेचने का प्रयास किया। मामले में पीड़िता ने कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसका प्रेम विवाह 5 साल पहले हुआ था और शादी के बाद उसका पति नशा करके उसकी पिटाई करता था जिसके बाद उनका तलाक हो गया और इसी बीच उसकी मुलाकात बांसखेड़ा अमरिया पीलीभीत निवासी युवक के साथ हुई और युवक ने महिला को अपना असली नाम नहीं बताया और उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। कुछ समय बाद महिला को पता चला कि युवक हिंदू नहीं है और उसके साथ नाम बदलकर रह रहा है। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपित उसका धर्म परिवर्तन कर उसे बेचने की कोशिश भी कर रहा था और महिला ने आरोपित को पहले ₹1,00,000 भी दिए थे। जब आरोपित का सच सामने आया तो महिला ने उससे अपने रुपए मांगे लेकिन वह महिला को धमकी देने लगा जिसके बाद आरोपित महिला को छोड़ रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में एक अन्य युवती के साथ रहने लगा। बीते सोमवार को युवक की मां का उसके पास फोन आया और महिला को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपित युवक और उसके परिवार वालों से जान माल का खतरा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है और मामले में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने सितारगंज कोतवाली पुलिस से मामले की जांच कर आरोपित पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।