
उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने पर पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने पति समेत जेठ, जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने एसएसपी द्वारा दिए गए आदेश के बाद ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
वार्ड संख्या 29 सुभाष कॉलोनी निवासी चांदनी ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 19 नवंबर 2022 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ आदिल निवासी जिला लखीमपुर खीरी से हुई थी और निकाह के बाद ही पति, जेठ व जेठानी ने दहेज में एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाया और चांदनी को ससुराल वालों ने काफी प्रताड़ित किया। वह गर्भवती थी और उसके बावजूद उसके साथ मारपीट की गई। पति ने बेल्ट से गला दबाने की कोशिश भी की और गंभीर हालातो में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद पिता और बड़े भाई उसे मायके ले आए। 5 दिसंबर को चांदनी ने बेटे को जन्म दिया और इस पर भी उसका पति एवं अन्य ससुराल वाले रुद्रपुर नहीं आए और उन्होंने कोई खर्चा भी नहीं दिया इसके बाद पुलिस ने चांदनी के पति आदिल, जेठ इकरार और जेठानी रिजवाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।