
उत्तराखंड राज्य में नशे का व्यापार अवैध रूप से काफी अधिक मात्रा में होता है और पुलिस नशे के अवैध व्यापार को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रही है।
बता दे कि पुलभट्टा पुलिस ने 1.82 करोड़ रुपए की एमडीएमए क्रिस्टल ड्रग बरामद की है तथा इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को भी दबोचा है जिनके पास से 365 ग्राम एमडीएमए बरामद की गई है। इन तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और टीम के लिए एसएसपी द्वारा ढाई हजार रुपए पुरस्कार का ऐलान किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी डाक्टर मंजू नाथ टीसी का कहना था कि पुलिस को रेव पार्टियों में प्रयोग की जाने वाले महंगी ड्रग तस्करी की सूचना मिली इस पर पुलिस ने शंकर फॉर्म के पास घेराबंदी कर टीवीएस अपाचे बाइक नंबर यूके 06 एपी 7498 को रोका और उस पर सवार तीन लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान दीपक गायन निवासी रुद्रपुर ,श्यामल मंडल निवासी उत्तर प्रदेश ,सुनील निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है इनके पास से पुलिस ने ड्रग बरामद की है और पूछताछ में एक अन्य नाम सामने आया है जिसकी तलाश में पुलिस जुट चुकी है। बता दे दिया एसओ समेत 3 पुलिस कर्मियों का नाम मेडल के लिए भेजा गया है जिन्हें सम्मानित किया जाएगा।
