
उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर पंतनगर से ऐसी खबर सामने आ रही है जहां गन्ने के खेत में युवक का शव पड़ा हुआ मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक की छाती पर चोट के निशान हैं और पुलिस द्वारा लाश की पहचान कर दी गई है। मृतक फर्रुखाबाद का रहने वाला था और अटरिया रोड पर रहकर टुकटुक चलाता था। पुलिस इस हत्या का पर्दाफाश करने के लिए घटनास्थल, अटरिया रोड और नैनीताल हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। हत्या के पर्दाफाश के लिए एसओजी और पुलिस की संयुक्त रूप से तीन टीम बना दी गई हैं। बता दें कि पंतनगर स्थित सिडकुल की शमशेरा फैक्ट्री के पास शनिवार की रात गन्ने के खेत में एक 35 साल के युवक की लाश देखी गई जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस ने सूचना मिलते ही मामले की छानबीन शुरू कर दी तथा पुलिस द्वारा मृतक की पहचान भी कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मृतक की छाती पर चोट के निशान हैं और लाश 2 दिन पुरानी बताई जा रही है।
