
उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं जहां एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगा ली है। युवक ट्रांजिट कैंप निवासी था जिसके खिलाफ बरेली में पाक्सो का मुकदमा चल रहा था। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर वह तुरंत पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता के मायके वालों की धमकी से घबराकर उसने यह कदम उठाया होगा। जानकारी के मुताबिक मूलरूप से से सिकोरिया शेरगढ़ बरेली निवासी 22 वर्षीय शेर सिंह पुत्र नेत्रपाल अपनी पत्नी के साथ रुद्रपुर में फुलसुंगा मार्ग स्थित जनपथ कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था और उसका प्रेम प्रसंग पिछले 3 साल से चल रहा था तथा उसने भाग कर शादी की थी जिसके चलते उसकी पत्नी के पिता ने उस पर नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पाक्सो का केस दर्ज करवाया। सोमवार को बरेली से तारीख से लौटने के बाद उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब कुछ देर बाद उसकी पत्नी वापस आई तो उसे पति का लटका हुआ शव मिला। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के मामा का आरोप है कि जिस लड़की से युवक ने शादी की उसका पिता बार-बार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था इसलिए युवक ने मानसिक अवसाद से गुजरते हुए हो कदम उठाया।


