
उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां 22 साल की महिला घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। इससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बता दे कि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय अनीता पिछले 3 साल से अपने दो बच्चों के साथ अपनी मां के घर पर भूतबंगला में रहती थी उसका पति महेंद्र मीरगंज बरेली में रहता है। अनीता की मां सोमवार की सुबह काम पर गई थी और बच्चे स्कूल चले गए जब मां काम से वापस लौटी तो अनीता ने गेट नहीं खोला। काफी आवाज देने के बाद जब वह बाहर नहीं आई तो मां पड़ोसी के घर से अपने घर पर सीधी लगा कर गई देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था और अनीता मफलर के फंदे पर लटकी हुई थी। इसकी सूचना मिलते ही सीओ सिटी निहारिका तोमर भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। फिलहाल अनीता के आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
