हँगामा : ज़ब अधिशासी अभियंता और ठेकेदार में हुई जमकर तू तू मैं मैं…., पढ़े पूरी खबर

ख़बर सार : श्रीनगर जल निगम कार्यालय आज युद्धालय में तब्दील हो गया यहाँ निगम के एक ठेकेदार ओर निगम के अधिशासी अभियंता के बीच जमकर तू तू में में हो गयी हंगामा इतना बढ़ा की अधिशासी अभियंता ने सुसील जोशी नाम के ठेकेदार को कमरे में ही बन्द कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया मामले में पुलिस को बुलाने के बाद मामला कुछ सांत हुआ अब दोनो पक्ष एक दूसरे पर पुलिस कार्यवाही करने की बात कर रहे है।ठेकेदार सुसील जोसी ने बताया की उसने पाबो ब्लॉक में निगम की योजना में पंप बनाने का कार्य किया था ये कार्य 6 माह पूर्व कर दिया गया था आज जब वो अपनी पेमेंट के लिए निगम कार्यालय पहुचा ओर जब उन्होंने पेमेंट सम्बंधी बात अधिशासी अभियंता से की तो उन्होंने उन्हें कमरे में बन्द कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया उन्होंने कहा कि वे अपना हक मांगने के लिए कार्यालय में आये थे लेकिन विभाग के अधिकारी उनसे बतमीजी कर रहे थे उन्होंने जब विरोध किया तो उन्हें कमरे में बन्द कर दिया गया।वही पूरे मामले में अधिशासी अभियंता जलनिगम आरसी मिश्रा ने कहा कि सम्बंधित ठेकेदार को जो काम दिया था उन्होंने वो मानकों में पूरा नहीं किया जब उनसे पूछा गया तो प्रधान द्वारा दिये गए पपत्र दिखाने लगे जो नियम अनुसार मान्य नही है जब उनके पेलेंट रुकने की बात कही गयी तो वे बतमीजी करने लगे उन्होंने बताया कि मजबूरन उन्हें कमरे में बन्द करना पड़ा ।