ओमिक्रोन वेरिएंट के उत्तराखंड में अभी तक 4 मरीज मिल चुके हैं| जिनकी RTPCR रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है| इन सभी का स्वास्थ्य भी पूरी तरह ठीक है| इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है|
कई दिनों से इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया था| बता दे कि एक मरीज को कई दिनों पहले से, जबकि 3 मरीजों की रिपोर्ट 1 दिन पहले ही ओमिक्रोन पॉजिटिव आई| जिससे राज्य में एक डर पैदा हो गया था|
अभी तक ओमिक्रोन को कोरोना की सभी वैरीअंट में से सबसे अधिक संक्रामक माना जा रहा है| जिस कारण इस नए वैरीअंट के मिलने से राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंता बढ़ गई थी लेकिन अब अच्छी बात यह है कि सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अधिकारियों की चिंता कम हो गई है|
स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडेय ने कहा कि, राज्य में सभी चारों लोगों की आरटीपीसीआर जांच नेगेटिव आई है| और उन्होंने कहा कि सभी मरीज पूरी तरीके से स्वास्थ्य है| चारों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई, घर पर की आइसोलेशन में पूरी तरह ठीक हो गए|