रुड़की:- शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म…… आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां आजाद नगर निवासी एक युवक ने हिमांचल की युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक हिमाचल प्रदेश के नाहन में टैक्सी चलाता था और युवती के गर्भवती होने के बाद आरोपी फरार हो गया। युवती की शिकायत पर नाहन पुलिस ने आरोपित को रुड़की से गिरफ्तार किया है। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर निवासी एक युवक नाहन में टैक्सी चलाने का कार्य करता था और युवती से उसकी मुलाकात एक साल पहले हुई थी। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया और दोनों में प्रेम प्रसंग का मामला चलने लगा। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाएं लेकिन जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक वहां से फरार हो गया तथा उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। जब काफी तलाश करने के बाद भी युवक नहीं मिला तो पुलिस को युवती ने सारी घटना के बारे में बताया और पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को आरोपित के मोबाइल नंबर की लोकेशन रुड़की के आजाद नगर की मिली और नाहन पुलिस ने बीते शनिवार को आरोपित को हिरासत में ले लिया है तथा अपने साथ हिमाचल ले गई है।