रुड़की- डाक कावड़ का सैलाब उमड़ने से लगा जाम…. पढ़ें पूरी खबर

श्रावण मास में कांवड़ मेले के अंतिम 4 दिन डाक कावड़ के नाम के होते हैं और रुड़की साउथ सिविल लाइन के पानी की निकासी के लिए खोदी गई कांवड़ पटरी अब हजारों लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है तथा यहां लगातार जाम लग रहा है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डाक कावड़ का सैलाब उमड़ने से यहां पर जाम की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार शाम 6:00 बजे के बाद से रुड़की शहर के बीच डाक कावड़ का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। लोगों ने उम्मीद जताई थी कि कावड़ यात्री पटरी से होकर मंगलौर व दूसरे स्थानों तक जाएंगे लेकिन कांवड़ पटरी को दो जगह से खोदकर शहर का पानी गंग नहर में डाला जा रहा है और रुड़की में जादूगर रोड का पानी निकालने के लिए कांवड़ पटरी को खोदकर पानी गंग नहर में जाने की व्यवस्था की गई है और वही आसफनगर पर कांवड़ पटरी को काफी चौड़ा खोद दिया गया है ऐसे में कांवड़ पटरी पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है और लोग परेशान हैं तथा शहर में डाक कावड़ के सैलाब उमड़ने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।