![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के बावजूद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारकास्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अधिक समय तक नहीं चल पाई। बता दें कि यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन जैसे बड़े बैनर के तले बनी है और इसमें लीड स्टार कास्ट रणवीर सिंह तथा आलिया भट्ट है।भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म को 150 करोड़ कमाने में ही पसीने छूट गए हैं। फिल्म रिलीज के लगभग 1 महीने बाद 150 करोड़ कमा पाई है।बता दे कि इस फिल्म को’ ग़दर 2 ए ‘ओमजी 2 ‘जैसी फिल्मों का मुकाबला करना पड़ा। हालांकि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और करण जौहर के सामने इन फिल्मों का स्टारडम बेहद ही कम था लेकिन फिर भी इन फिल्मों ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सेंध लगाई।
28 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने ठीक-ठाक ओपनिंग की लेकिन ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। फिल्म की शुरुआत देखकर ऐसा लग रहा था कि रणबीर और आलिया की यह फिल्म 200 से 300 करोड़ आराम से कमा लेगी लेकिन ग़दर 2 ने इस फिल्म के सपनों को चकनाचूर कर दिया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)