
उत्तराखंड राज्य में जल्द ही कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है। बता दें कि आगामी 4 जुलाई से पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड स्थित पौराणिक श्री नीलकंठ महादेव मंदिर से जुड़ी कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी और इस यात्रा के संबंध में जिलाधिकारी सोनिका ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की और इस दौरान अस्थाई पार्किंग विकसित करने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए भी कहा गया। सभी जगह पर प्रकाश, पेयजल ,सफाई की पर्याप्त व्यवस्थाओं का ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है। नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि कावड़ यात्रा शुरू होने में काफी कम समय रह गया है। पहले की भांति ही ऋषिकेश में वीरभद्र मार्ग, आईडीपीएल बैराज और चंद्रभागा में अस्थाई पार्किंग पर काम शुरू हो जाएगा और झाड़ियों का कटान, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल तथा टॉयलेट की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी स्थानों पर अस्थाई चिकित्सा केंद्र स्थापित होंगे और श्यामपुर चौकी, इंद्रमणि बडोनी चौक में 108 की सेवा भी तैनात की जाएगी तथा आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने के समय की निगरानी भी की जाएगी और अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी समन्वय बनाकर कार्य करें।
