ऋषिकेष- पैदल मार्ग पर हुई कावड़ यात्री की मौत….. जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में इन दिनों सावन के पवित्र मास में कांवड़ मेला लगा हुआ है इसलिए देश के अनेक राज्यों से करोड़ों की संख्या में कावड़ यात्री यहां पहुंचे और जल लेकर वापस भी चले गए। बता दे कि ऋषिकेश में श्री नीलकंठ महादेव कावड़ मेला क्षेत्र में पैदल मार्ग पर पुंद्रासन पानी की टंकी के पास एक कावड़ यात्री बेहोश हालत में मिला जिसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को श्रद्धालु बेहोश अवस्था में मिला और सूचना पर पुलिसकर्मी तत्काल बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल मिले युवक को स्ट्रेचर के जरिए कड़ी मशक्कत करते हुए मोनी बाबा सड़क मार्ग की ओर ले जाया गया लेकिन इस उपचार के दौरान श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु 25 वर्षीय अनुज पुत्र इंद्रपाल निवासी शाहपुर उत्तर प्रदेश है जिसका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा था मगर उसी दौरान उसकी मौत हो गई और से यात्रियों ने युवक के परिजनों को सूचित किया।