मदद की गुहार:- किडनी की बीमारी के चलते संघर्ष कर रहे है अल्मोड़ा कोसी कटारमल के मनोज……. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के कोसी कटारमल निवासी मनोज कुमार किडनी की बीमारी के चलते जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। बता दे कि वह किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं मगर आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कई अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

29 वर्षीय मनोज पैर से कमजोर हैं तथा वह दिल्ली में किसी कोठी में काम करते है। बीते कुछ सालों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और जब उन्होंने दिल्ली राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में जांच करवाई तो तब उन्हें पता चला कि उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया है और चिकित्सकों द्वारा सलाह दी गई की किडनी ट्रांसप्लांट की जाए मगर इसमें ₹700000 से भी अधिक का खर्चा है। कटारमल क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में अपनी क्षमता के अनुसार उनके लिए आर्थिक सहयोग जुटा रहे हैं। मनोज कुमार के दो छोटे बच्चे हैं और वह केवल एक ही सहारा अपने परिवार के भरण पोषण का है उनके पिता कुछ वर्ष पहले गुजर चुके हैं और मनोज की पत्नी ने भी आर्थिक सहयोग की अपील की है। बता दे कि परिवार वालों ने मनोज के गूगल पे नंबर 9910716926 पर मदद करने की अपील की है।
कुर्मांचल अखबार को यह खबर मनोज कुमार के सहग्रामीण दीवान सिंह भंडारी द्वारा दी गई है।